यूपी के मंत्री से एमपी में बदसलूकी, PSO से मारपीट बदमाशों ने पिस्टल भी छुड़ाई, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप!
Saturday, Nov 16, 2024-04:13 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): उत्तर प्रदेश के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से ग्वालियर में देर रात हुई बदसलूकी और मंत्री के सुरक्षाकर्मी सर्वेश सिंह से मारपीट कर पिस्टल लूटकर फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना देर रात बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी घाटी में हुई थी। बताया जा रहा है कि हमलावर खदान कारोबार से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि झांसी - आगरा नेशनल हाईवे पर जाम लगा हुआ था। मंत्री मनोहर लाल आगरा से ललितपुर जा रहे थे। उनका पायलट वाहन आगे निकल गया और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन पीछे रह गया। तभी अचानक एक बाइक सवार मंत्री की कार के सामने आ गया था। मंत्री के पीएसओ सर्वेश सिंह ने कार से उतरकर उसे हटाने की कोशिश की तो वह झगड़ा करने लगा।
इस पर पीएसओ ने उसे चांटा जड़ दिया। इसके बाद बाइक सवार बंटी ने अपने साथियों को बुला लिया। पांच मिनट में उसके साथी वहां आ गए और उन्होंने मंत्री के पीएसओ पर हमला कर दिया। उससे मारपीट करने लगे। मंत्री का सहायक राकेश कुमार, पीएसओ को बचाने कार से बाहर आया। हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीएसओ ने हमलावरों को भगाने के लिए अपनी पिस्टल निकाली थी लेकिन हमलावरों ने पिस्टल छुड़ा ली।
मंत्री के पीएसओ से मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। वहीं बिलौआ पुलिस ने प्राथमिक सूचना पर हमलावरों पर मारपीट, लूटपाट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था। जांच में चार लोगों बंटी यादव, कप्तान यादव, भूला सिंह और भूपेन्द्र सिंह के नाम सामने आए। चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है।