MP में गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरु, शिवराज सरकार संबल योजना में देगी यह लाभ

Friday, Jul 23, 2021-02:29 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं का आज वैक्सीनेशन हो रहा है। राजधानी भोपाल की बात करें तो 54 हजार गर्भवती महिलाओं को आज ये टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 11 सेंटर्स बनाए गए हैं जिनपर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी। इसके अंतर्गत 28 दिन में दोनों डोज़ लगाए जाएंगे।

PunjabKesari

प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज, समस्त जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। गर्भवती माताओं के टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पर्यवेक्षण की व्यवस्था रहेगी।संबल योजना को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान
वहीं गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा एलान किया है।  संबल योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के खाते में प्रदेश सरकार 16 हजार रुपये डालेगी। इसमें से 4 हजार रुपये डाले बच्चे के जन्म से पहले और 12 हजार रुपये जन्म के बाद डाले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News