विजयवर्गीय बोले- ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जिसे मैं फोन करूं और काम नहीं हो

Wednesday, Oct 04, 2023-04:07 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय हाई जोश में है और अपने एरिया में एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जिसे मैं फोन करूं और काम नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट होते ही अधिकारियों की नीद उड़ गई है।

विजयवर्गीय ने कहा कि चिंता मत करना काम होगा, विकास होगा और कार्यकर्ता का सम्मान होगा। 10-12 सालों से इंदौर से बाहर था इसीलिए कोई हस्तक्षेप नहीं करता था लेकिन अब इंदौर वापस आ गया हूं। यकीन मानों विधानसभा एक के कार्यकर्ता को मान सम्मान मिलेगा। जब भी आप किसी काम से सरकारी ऑफिस में जाओगे तो अधिकारी आपको सम्मान देगा। विधानसभा एक में ही नहीं पूरे इंदौर में नशा बेचने वालों को ठिकाने लगा दूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News