पूरे गांव पर भारी सरपंच बेटे की दबंगई,सरकारी खेल मैदान को ट्रैक्टर से खोदा, क्रिकेट खेल रहे युवकों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

Tuesday, Jan 06, 2026-06:31 PM (IST)

गुना( मिसबाह नूर): गुना जिले के मधुसूदनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत जांगरू से दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सरपंच के पुत्र ने खेल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को न केवल धमकाया, बल्कि ट्रैक्टर का पंजा चलाकर पूरे मैदान को तहस-नहस कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और अब सरपंच पुत्र को सफाई देना पड़ रही है।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम जांगरू स्कूल के खेल मैदान में गांव के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। तभी अचानक सरपंच का पुत्र ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचा और बच्चों के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने बच्चों से पूछा कि तुम्हें यहाँ खेलने की इजाजत किसने दी? इसके बाद उसने पूरे मैदान की जमीन को ट्रैक्टर के पंजे से खोदना शुरू कर दिया ताकि बच्चे वहां खेल न सकें।

मैदान पर मौजूद बच्चों ने दावा किया है कि जब उन्होंने सरपंच पुत्र को रोकने की कोशिश की और ट्रैक्टर के सामने आए, तो आरोपी ने उन पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। डरे-सहमे बच्चों ने मौके से हटकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के समय वहां मौजूद कुछ युवकों ने इस पूरी दबंगई का वीडियो बना लिया।

हालांकि इस घटनाक्रम के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं पहले वीडियो में सरपंच पुत्र साफ तौर पर मैदान को पंजे से खोदते हुए नजर आ रहा है। वहीं जब ग्रामीणों ने सरपंच पुत्र की करतूत सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी तो अधिकारियों ने उसे फटकार लगा दी। इसके बाद सरपंच पुत्र के सुर बदल गए।

दूसरे वीडियो में वह सफाई देते हुए कह रहा है कि वह मैदान का जीर्णोद्धार करवा रहा है और पिच को बेहतर बनाने के लिए जमीन खोद रहा है। हालांकि, ग्रामीणों और बच्चों का कहना है कि सरपंच पुत्र की नीयत मैदान सुधारने की नहीं, बल्कि बच्चों को वहां से भगाने और अपनी धौंस दिखाने की थी। खेल मैदान को इस तरह खराब किए जाने से गांव के खिलाड़ियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और बच्चों को धमकाने के मामले में तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News