खंडवा में एक बार फिर फूटी नर्मदा पाइपलाइन, हजारों लीटर पानी बर्बाद

Wednesday, Apr 16, 2025-11:50 AM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जलसंकट को लेकर पिछले एक माह से विरोध प्रदर्शन, FIR का मामला अभी थमा ही नहीं था कि इधर नर्मदा की पाइपलाइन फिर से फूट गई। जिसके बाद विश्वा की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल बुधवार अल सुबह 5 बजे, हरसूद क्षेत्र के सक्तापुर फाटा के पास रेलवे ट्रैक किनारे पाइपलाइन फूटी हैं। शुरुआत में पानी की बौछार सड़क की ओर थी, लेकिन बाद में पानी का मूवमेंट रेलवे ट्रैक की ओर होने लगा, हालांकि ट्रैक पर पानी नहीं पहुंचा। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे की टीम पर मौके पर पहुंची। 

लेकिन, उनका नगर निगम या विश्वा कंपनी के लोगों से संपर्क नहीं हो पाया। नगर निगम के अधिकारियों ने जलसंकट के बीच सप्लाई को बंद नहीं किया है। इससे रेलवे ट्रैक किनारे पानी जमा होने लगा है। इस घटना के बाद फिर लोगों में विश्वा कंपनी को लेकर आक्रोश पनप रहा है। एक पखवाड़े में चौथी बार लाइन फूटना कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

PunjabKesariपानी की समस्या से जूझ रहे लोगों के विरोध प्रदर्शन करने पर जिला प्रशासन ने बड़ी आसानी से FIR कर आवाज दबाने की कोशिश की है। लेकिन बार - बार पाइपलाइन फूटने पर कंपनी के खिलाफ कोई एक्शन ले पाएगा यह देखने वाली बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News