वंदे भारत ट्रेन से टकराया वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर, बड़ा हादसा टला
Wednesday, May 29, 2024-04:52 PM (IST)
मुरैना (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना में बुधवार सुबह वंदे भारत के साथ बड़ा हादसा होते होते बचा। जहां मुरैना स्टेशन के पास वंदे भारत बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकरा गया। बेल्ट ट्यूमर टकराने से वंदे भारत में तेज़ धमाका हुआ। घटना की जानकारी लगते ही आला अफसर मौके पर पहुंचे। मुरैना स्टेशन के पास 40 मिनट तक वंदे भारत रुकी रही।
हादसा कमलापति भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत के साथ सुबह 10 बजकर 10 मिनट हुआ। तेज़ धमाके के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वंदे भारत के ट्रैक पर वेल्डिंग का काम करते वक्त किसी ने ट्यूमर को वहीं छोड़ दिया होगा। यह ट्यूमर काफी वजनी होता है। इसी वजह से जैसे ही वह वंदे भारत से टकराया तो तेज धमाका हुआ। रेलवे विभाग के अनुसार, ट्यूमर ट्रैक पर किसने छोड़ा इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है।