गरीबों की सेवा करते-करते BJP गरीबों के दिलोदिमाग में प्रवेश कर गई है! कांग्रेस इसका कोई तोड़ नहीं निकाल सकती-BJP MLA
Monday, Sep 08, 2025-03:50 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं । शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का अब कुछ नहीं हो सकता है । कार्यकर्ताओं को सताने वाली पार्टी का कुछ नहीं होने वाला है । जिस कार्यकर्ता के पद छीनकर बेचे जा रहे हैं वो कांग्रेस के साथ नहीं रहने वाले हैं । कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं का जितना अपमान किया है उतना भारत की राजनीति में शायद ही किसी का हुआ है । अपमानित,निराश और हताश कार्यकर्ता कांग्रेस में नहीं रहेंगा। कल को ये मत कहना कि कांग्रेसियों के घर बीजेपी के नारे लग रहे हैं ।
लोगों के मोदी के काम से मन बदल गए हैं-शर्मा
कांग्रेस में कोई कार्यकर्ता नहीं रहेंगा जो भी रहेगा कपड़े फाड़ नेता रहेंगे। लोगों के मोदी के काम से मन बदल गए हैं । गरीबों की सेवा करते-करते BJP गरीबों के दिलोदिमाग में प्रवेश कर गई है । रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इसका कोई तोड़ नहीं निकाल सकती ।