किसका होगा मध्यप्रदेश: MP में मतदान खत्म, 11 दिसंबर को खुलेगा किस्मत का ताला

Wednesday, Nov 28, 2018-06:31 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज विधानसभा चुनाव हैं जिनका समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का था। जिसके चलते मध्य प्रदेश में मतदान का समय समाप्त हो चुका है अब सिर्फ लाइन में लगे लोग ही वोट कर सकेंगे। थोड़ी ही देर में चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी जिसमें चुनाव आयोग यह बताएगा कि कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है। 

PunjabKesari
 

बता दें कि बालाघाट में तीन बजे मतदान बंद कर दिए गए थे। लेकिन बाकि 227 विधानसभाओं में वोटिंग जारी थी। शाम को पांच बजते ही पूरे राज्य में मतदान खत्म हो चुके हैं। लेकिन जो व्यक्ति लाइन में खड़ें हैं वे वोट कर सकते हैं। मतदान खत्म होते ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। प्रदेश में कुल 74.61% मतदान हुआ। अब 11 दिसंबर को पता चल जाएगा कि कौन सी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी और कौन विपक्ष में बैठेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News