MP विधानसभा के अगले स्पीकर कौन, सीतासरन की निकल सकती है इस बार लाटरी

3/26/2020 1:46:39 PM

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार सीएम बनने के साथ ही विधानसभा का स्पीकर कौन होगा के बारे में भी चर्चा शुरू हो गई है। क्या इस बार सीतासरन पर शिवराज मेहरबान होगे या कोई और बड़ा चेहरे को मौका मिलेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रोटम स्पीकर की जिम्मेदारी निभा रहे जगदीश देवड़ा भी रेस में है। दरअसल, मध्य प्रदेश में चौथी बार सीएम बने हैं शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा में अध्यक्ष की दौड़ में सीतासरन शर्मा सबसे आगे हैं जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के चलते कमलनाथ सरकार को सत्ता से विदा होना पड़ा है और 15 महीने के वनवास के बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर संशय बरकरार है। हालांकि मध्य प्रदेश विधानसभा में दलीय स्थिति को देखकर यह माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। ऐसे में बीजेपी किसी एक विधायक को उम्मीदवार बनाएगी जो पार्टी में वरिष्ठ होने के साथ साथ अच्छी राजनीतिक पैठ रखता हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News