मध्य प्रदेश में क्यों पांव पसार रहा है कोरोना?

Saturday, Apr 04, 2020-12:07 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं शुक्रवार को एक आईएएस अधिकारी सहित पूरे प्रदेश में कोविड- 19 के 154 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने के पीछे प्रमुख कारण

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के पांव पसारने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा कारण लोगों में जागरूकता की कमी होना भी है। मध्य प्रदेश के आम लोगों के पास कोविड-19 के बारे ज्यादा कोई सटीक जानकारी नहीं थी जिसकी वजह से यह तेजी फैलता गया। वहीं मध्य प्रदेश का सबसे संक्रमित शहर इंदौर अपनी बेहतर कनेक्टिविटी की वजह सबसे प्रभावित हुआ है। यह शहर हवाई सेवा से सीधा जुड़ा हुआ जिसका इसको काफी ज्यादा नुक्सान उठाना पड़ा है।

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के पांव पसारने के पीछे राजनीतिक संकट ने भी अहम भूमिका निभाई। जहां पिछले डेढ़ महीने तक राजनीतिक अस्थिरता के सरकार कोविड-19 की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पाई। जबतक सरकार जागरूक होती कोविड-19 प्रदेश में मजबूती से अपनी पांव पसार चुका था।

अबतक कहां से कोरोना के कितने मामले सामने आए और कितने लोगों की हुई मौत

मध्य प्रदेश में अब तक कुल 154 लोग इस महामारी से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से सबसे अधिक इंदौर में 112 मामले आये हैं, जबकि मुरैना में 12, भोपाल में नौ, जबलपुर में आठ, उज्जैन में सात, ग्वालियर एवं शिवपुरी में दो-दो तथा खरगोन एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मामला आए हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस

- स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी वायरस संक्रमित हैं और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के बाहर भी यात्राएं की हैं।

- मुरैना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) आर सी बांदिल ने बताया कि मुरैना में शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मरीज पाए गए हैं। ये 10 मरीज शहर में दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए दंपती से संपर्क में आए थे।

- कोरोना संक्रमित दंपती में से 45 वर्षीय पुरुष विदेश यात्रा पर दुबई गया था और लॉकडाउन होने से पहले मुरैना वापस लौट आया था। वापस आने के बाद उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी।

- छिंदवाड़ा के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अतुल सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा में 36 वर्षीय एक व्यक्ति आज तड़के कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह मरीज 19 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था और इंदौर में नौकरी करता है। मरीज का इलाज छिंदवाड़ा जिला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।

- इंदौर में गुरूवार देर रात से शुक्रवार रात तक 30 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये मरीजों की तादाद 112 पर पहुंच गयी है। इंदौर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है। इस महामारी के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से यहां शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News