क्या भू माफियाओं से मुक्त होगा खवासा? मुख्यमंत्री के भू माफिया के खिलाफ अभियान को ठेंगा दिखाते भूमाफिया

Sunday, Jul 30, 2023-08:20 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल काबिज़ खान): सिवनी एक तरफ तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को भू माफिया मुक्त प्रदेश बनाने में लगे हुए हैं। जिसके चलते वे भू माफियाओं से शासकीय और अवैध तरीके से कब्जा की गई निजी जमीनों को मुक्त कराने का अभियान सख्ती से चला रहे हैं, साथ ही वे इसी के सहारे जनता से पुनः आशीर्वाद लेकर फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Seoni, Capture, CM Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है, कि प्रदेश को भू-माफियाओं से मुक्त करने का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि भू-माफिया के कब्जे से सभी जमीनें मुक्त नहीं करा ली जातीं। सी एम का कहना है कि जमीन सरकारी हो या नागरिकों की, किसी का भी हक छीनने वाले या कानून से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को मध्यप्रदेश की धरती पर बख्शा नहीं जाएगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Seoni, Capture, CM Shivraj Singh Chouhan

तो वहीं दूसरी तरफ भू माफिया निचले और जमीनी स्तर के राजस्व विभाग के कर्मचारियों अधिकारी सांठगांठ करके अपने काम को बदस्तूर अंजाम दे रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण सिवनी जिले के खवासा ग्राम देखने को मिल रहा है। खवासा के निवासी सतीश पिता सुभाष जायसवाल जाति -कलार, निवासी ग्राम खवासा ने जिला कलेक्टर महोदय, सिवनी को आवेदन के माध्यम से शिकायत की है, की सुधीर जैन पिता मेघराज जैन,  सौरभ जैन पिता सुधीर जैन दोनो निवासी ग्राम खवासा थाना व तह कुरई, जिला सिवनी,  द्वारा कई महत्वपूर्ण शासकीय भूमि जिनका ख.नं.- 116, 118 है, औऱ इसके अलावा अन्य कई शासकीय मद की कई भूमि जो की ग्राम खवासा में स्थित है पर बल पूर्वक अवैध कब्जा किया गया है। कलेक्टर सिवनी को दिए गए आवेदन में आवेदक ने निवेदन किया है, की सुधीर जैन पिता मेघराज जैन,  सौरभ जैन पिता सुधीर जैन दोनो निवासी ग्राम खवासा इन कब्जाधारियों पर भूमाफिया के तहत मामला दर्ज किया जाये, और इनके द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाये जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News