क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....
Friday, Oct 18, 2024-05:59 PM (IST)
बुधनी (अमित शर्मा) : मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वही इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें पार्टी की घोषणा से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी के चुनावी रथ की फोटो सामने आ गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो की पुष्टि किसी के द्वारा नहीं की जा रही हैं।
बता दे कि शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव में विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने बुधनी विधान सभा सीट छोड़ दी थी। इसी वजह से अब बुधनी में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की गई है।