GST सुधार से किसानों के “खेत का राजा” ट्रैक्टर हो जाएगा सस्ता-शिवराज चौहान PM को किसानो की चिंता है!

Saturday, Sep 06, 2025-04:54 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में GST दरों में बदलाव को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं। शिवराज ने है कि GST दरों में बदलाव से किसानों को ही सबसे ज्यादा फायदा होगा। जीएसटी सुधार से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। इस सुधार से सीधा लाभ किसानों को होने वाला है।  जीएसटी दर कम होने से कृषि यंत्र सस्ते होंगे, उत्पादन लागत घटेगी और किसानों को कई तरह के फायदे मिलेंगे ।

PunjabKesari

शिवराज चौहान मे कहा कि कृषि कार्य में अहम रोल निभाने वाले ट्रैक्टर इससे सस्ता हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर टैक्टर को 9 लाख रुपए में खरीदते थे, लेकिन अब किसान को 65 हजार रुपए की बचत होगी। 35 एचपी वाले  ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख 80 हजार होती थी, उसमें 41 हजार रुपए की बजत होगी। शिवराज चौहान ने कहा कि इस तरह से देखा जाए तो नए जीएसटी रिफार्म से 25 हजार से 63 हजार तक की बचत किसानों को होने वाली है जो किसानों को काफी राहत देने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News