पति से अनबन के बाद महिला ने मौत को लगाया गले, कुएं में कूदकर की आत्महत्या
Saturday, Nov 30, 2024-12:15 PM (IST)
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कुएं में कूदकर एक महिला ने सुसाइड कर लिया है, महिला का पति नासिक में रहता है। पति से झगड़ा होने के बाद महिला अपने रिश्तेदार के यहां नासिक से आई थी, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,मामला ब्यौहारी का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली में रहने वाली गायत्री चतुर्वेदी का पति आशीष नासिक में रहता है। उसके ससुर की मौत हो चुकी है और घर में सास एवं देवर रहते हैं। बाकी परिवार नासिक में है। पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ब्यौहारी में अपने रिश्तेदार के घर आकर रह रही थी।
महिला किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी और शुक्रवार की दोपहर 2 बजे वह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल में बने कुएं के पास पहुंची और अचानक छलांग लगा दी। आसपास खेल रहे बच्चों ने गांव में जाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकला। और पुलिस को सूचना दी। महिला बाहर निकालने के बाद भी जिंदा थी। लेकिन उसके फेफड़े में पानी भर गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।