जबलपुर, दतिया समेत 12 जिलों के श्रमिक शनिवार को रतलाम पहुंचेंगे

5/8/2020 7:12:47 PM

भोपाल: शनिवार को दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजकोट से रतलाम आएगी। इस स्पेशल ट्रेन में दतिया, जबलपुर, सतना, मुरैना, पन्ना सहित 12 जिलों के 1299 श्रमिक आएंगे। रतलाम से इन्हें बस के द्वारा रवाना किया जाएगा। लॉकडाउन में करीब 5 हजार श्रमिकों को गुजरात व महाराष्ट्र से लाने के लिए 06 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिसके चलते रतलाम को इंट्री पॉइंट बनाया है। अब ट्रेनें लगातार 12 मई तक श्रमिकों को लाएंगी।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Ratlam, Shramik Express, Shramik, Alirajpur, Corona, Lockdown

प्रशासनिक तौर पर श्रमिकों की संख्या व ट्रेन परिचानल में कुछ बदलाव किया जा सकता है। 10 मई को आने वाली ट्रेन में केवल आलीराजपुर जिले के ही 1337 श्रमिक रहेंगे। इन्हें इनके घर पहुंचाने के लिए 45 बसों का इंतजाम किया गया है। 12 मई को पोरबंदर से आने वाली ट्रेन में 12 जिलों के 995 श्रमिक शामिल रहेंगे। इस ट्रेन से होशंगाबाद, विदिशा, भिंड, छतरपुर, सागर, उज्जैन, आदि जिलों के श्रमिक लाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News