विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज, महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान भारत की जीत के लिए की गई विशेष पूजा अर्चना

11/19/2023 11:01:16 AM

उज्जैन। (विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह भस्म आरती के दौरान विशेष पूजन अर्चन किया गया आज विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ आज दोपहर में खेला जाएगा जिसे लेकर देश भर में फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं जगह-जगह प्रार्थना का दौर जारी है इसी कड़ी में उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में प्रातः काल होने वाली भस्म आरती में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का फोटो रखकर विशेष पूजन अर्चन किया गया।


 

भस्म आरती के दौरान मंदिर के पंडित पुजारी ने विशेष मंत्र पढ़कर भारतीय टीम की जीत का आशीर्वाद मांगा महाकाल मंदिर में भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की गई और भारत की उन्नति सदा बनी रहे ओलंपिक में गोल्ड मेडल आए खेल और हर क्षेत्र में भारत विश्व गुरु बने इसके लिए यहां पर पुजारी ने प्रार्थना की बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल आज है फैंस लगातार प्रार्थना कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News

Recommended News