मध्य प्रदेश में कोरोना से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, प्रदेश में ऐसा पहला मामला

Thursday, Mar 25, 2021-11:07 PM (IST)

झाबुआ (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर जिला पंचायत के कर्मचारी अमित ब्रजवानी के 9 वर्षीय बेटे की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में यह पहला मामला है, जिसमें किसी 9 वर्षीय बच्चे की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है। मृतक का कल सुबह इंदौर में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हालांकि अफसरों ने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इंदौर के चोईथराम अस्पताल की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में किसी बच्चे की कोरोना से मौत का संभवतः यह पहला मामला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News