MP News: 'मैं कूद जाऊंगा, मेरी पत्नी वापस लाओ' कहकर ओवर ब्रिज पर चढ़ गया युवक, जानिए फिर क्या हुआ

Sunday, Sep 08, 2024-08:59 PM (IST)

सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के श्यामपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलदास नामक एक युवक ओवरब्रिज पर चढ़ गया और अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कहने लगा "मैं कूद जाऊंगा, मेरी पत्नी को वापस ले आओ!" यह चीख पुकार सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ा हुआ है।

युवक के गले में रस्सी भी बंधी हुई है युवक जोर-जोर से अपनी पत्नी को वापस बुला रहा है, मौके पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलदास नाम के युवक ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट श्यामपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को उसने बताया था कि उसकी पत्नी कहां हो सकती है। हालांकि, जब मंगलदास ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के हरतालिका तीज मनाते हुए फोटो देखे, तो उसका दिल टूट गया। 

PunjabKesariउसके बाद युवक इतना दुखी हो गया कि अचानक ओवरब्रिज पर पहुंच गया, वहीं से वह धमकी देने लगा कि अगर उसकी पत्नी को वापस नहीं लाया गया तो वह कूद जाएगा। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल नीचे उतार लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News