PUBG गेम खेल रहे युवक ने पानी की जगह पी लिया कैमिकल, मौत

12/12/2019 6:10:22 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की लत युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है। इस गेम की वजह से कई युवाओं की जान चली गई है। इस गेम ने ग्वालियर जिले के झांसीरोड़ थाना अंतर्गत के नाका चंदरबंदनी के सौरभ यादव की भी जान ले ली है। हालांकि मृतक युवक के परिजनों का यह आरोप है कि मृतक के दोस्त ने ही उसे कुछ पिला कर मौत के घाट उतारा है। फिलहाल आगरा पुलिस इस शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मृतक सौरभ यादव मंगलवार को ट्रेन से अपने दोस्त सन्तोष शर्मा के साथ आगरा आ रहा था। बताया गया कि ट्रेन में सफर के दौरान सौरभ मोबाइल में ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था। उसके बैग में केमिकल और पानी की बोतल रखी थी। सौरभ पबजी खेल में इतना खो गया कि वो पानी की बोतल की जगह केमिकल ही पी गया। केमिकल उसके दोस्त सन्तोष शर्मा का था जो चांदी के जेवर चमकाने का काम मे लेता है।

PunjabKesari

केमिकल पीने के कारण ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद जीआरपी ने उसका शव उतारा। ग्वालियर में रहने वाले मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है जिसके बाद परिजन आगरा पहुंच गए है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News