पटाखे फोड़ने से रोका तो युवकों ने खोया आपा, शख्स के घर पर कर दिया फायर, शटर को मारी तलवार
Sunday, Nov 02, 2025-03:28 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है। दरअसल जब एक शख्स ने युवकों को पटाखे फोड़ने से रोका तो बवाल मच गया। पटाखे फोड़ने से रोका तो युवकों ने घर में फ़ायर करके दुकान के शटर में तलवारें मारीं। इस दौरान पास खड़े लड़के के पैर में चोट आई है ।
इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। दरअसल ये थाना ऐशबाग क्षेत्र के अहाता सिकंदर कुली का मामला है । फरियादी मोहम्मद शफीक की शिकायत पर तौफिक और सिराज पर मामला दर्ज किया है।

