चाय बेचने वाले ने शुरू किया सट्टेबाजी ऐप: UAE में की शादी, पहुंचे 14 फिल्मी सितारे, रिसेप्शन में 200 करोड़ से ज्यादा किए खर्च, ED छापे में 417 करोड़ का खजाना जब्त

Sunday, Sep 17, 2023-02:08 PM (IST)

छत्तीसगढ़ (सत्येंद्र शर्मा): ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी संयुक्त अरब अमीरात में हुई। फरवरी में हुई इस शादी में आलीशान समारोह आयोजित किया गया। जिसका वीडियो अब भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस शादी समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों समेत पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम भी शामिल हुआ। बताया जा रहा है कि उस शादी में करीब 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का भुगतान किया गया।

PunjabKesari, Betting App, Mahadev Satta App, Saurabh Chandrakar, Film Stars, Luxurious Wedding, ED Action, Chhattisgarh News

पूरी कहानी आपको बताते हैं.... कहानी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर से शुरू होती है। शहर में महादेव चाय सेंटर नाम से सौरभ चंद्राकर की एक छोटी सी चाय की दुकान थी, सौरभ चंद्राकर ऑनलाइन सट्टे पर भाव लगता था। इसमें वह 10 से 15 लख रुपए भी हार गया था। यानी सौरभ चंद्राकर का सब कुछ चला गया था, सौरभ चंद्राकर के दोस्त रवि उप्पल भी इस सट्टेबाजी में लगभग 10 लख रुपए गंवा चुका था। सट्टेबाजी में सिंडिकेट से रुपये वापस करने का दबाव पड़ने पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दोनों भिलाई से दुबई भाग गए। दुबई में दोनों ने छोटे-मोटे काम किए। फिर किसी तरह महादेव बुक नाम की सट्टेबाजी ऐप लॉन्च करने के लिए पैसे जुटाए। लॉन्चिंग के बाद से महादेव बुक ऐप सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म देने लगा। इसके बाद से सौरभ चंद्राकर रवि उप्पल की किस्मत चमक उठी। कुछ ही दिनों में दोनों ने दुबई में बैठकर अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया। भारत में महादेव एप कुछ दिन चला फिर इसको बंद कर दिया गया। लेकिन भारत से कुछ लोगों के तार सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल से जुड़े थे। जिन लोगों के तार महादेव ऐप से जुड़े थे, वह भी रातों रात करोड़ों रुपए में खेलने लगे। महादेव ऐप के मलिक सौरभ चंद्राकर ने इसी साल दुबई में शादी की, और शादी इतनी आलीशान थी की इसमें 200 करोड रुपए खर्च किए। सौरभ चंद्राकर ने संयुक्त अरब अमीरात के पास अल खेमा में शादी की। इस शादी में सौरभ के रिश्तेदार नागपुर से प्राइवेट जेट से पहुंचे थे। जिसे किराए पर लिया गया था वेडिंग प्लानर, डिजाइनर मुंबई से हायर किए गए थे, और यह शादी मुंबई की इवेंट कंपनी R1 इवेंट ने आयोजित करवाई थी। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर में भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की।

PunjabKesari, Betting App, Mahadev Satta App, Saurabh Chandrakar, Film Stars, Luxurious Wedding, ED Action, Chhattisgarh News

पता चला कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए हैं, 42 करोड़ रुपए की होटल की बुकिंग हुई थी। और इतना ही नहीं इस शादी समारोह में परफॉर्मेंस करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया। इनका एक वीडियो Ed के हाथ लगा है। मुंबई के एक इवेंट कंपनी ने कलाकारों को उनकी फीस दी थी। सौरभ चंद्राकर की शादी में टाइगर श्रॉफ , नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी समेत कई मशहूर कलाकार परफॉर्म करने पहुंचे थे। अभी इस ऐप से जुड़े लोगों के घर पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के घर पर Ed  ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में Ed  के अधिकारियों हाथों में सोने के सिक्के हीरे जवाहरात और 417 करोड़ की नगदी हाथ लगी है, और कई बड़े लोग लोगों के नाम सामने आए हैं। चंद्राकर की शादी में शामिल होने वाले बॉलीवुड के स्तर भी निशाने पर हैं। बॉलीवुड के जो स्टार Ed  की रडार पर हैं उनके नाम भी नाम भी जान लीजिए।

Ed की रडार पर ये बड़े स्टार
1. राहत फतेह अली खान
2. अली असगर
3. विशाल ददलानी
4. आतिफ असलम
5. भारती सिंह
6. सनी लियोनी
7. टाइगर श्रॉफ
8. नेहा कक्कड
9.  अली अवराम
10. भाग्यश्री
11. कृष्णा अभिषेक
12. पुलकित सम्राट
13. कृति खरबंदा
14.  नुसरत भरूचा

PunjabKesari, Betting App, Mahadev Satta App, Saurabh Chandrakar, Film Stars, Luxurious Wedding, ED Action, Chhattisgarh News

Ed इस ऐप के मालिक सौरव चंद्राकर और रवि उप्पल की तलाश कर रही है। इन दोनों को लेकर Ed के हाथों पुख्ता जानकारी मिली है। Ed की मानें तो यह एक बड़ी रेड है, और अभी यह खत्म नहीं हुई है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की कहानी जानकर पूरा देश दंग रह गया है। कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है की चाय की दुकान चलाने वाले दुबई में रहकर ऐसा भी काम कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News