भारत माला में गड़बड़ी की आहट! महासमुंद में ED का बड़ा एक्शन, कारोबारी के घर छापा

Monday, Dec 29, 2025-01:18 PM (IST)

महासमुंद: महासमुंद जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यवसायी के निवास पर छापेमारी की है। सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम दो गाड़ियों में महासमुंद पहुंची और मेघ बसंत इलाके में स्थित व्यवसायी जसबीर सिंह बग्गा के घर पर जांच शुरू की।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई भारत माला परियोजना में कथित अनियमितताओं को लेकर की जा रही है। फिलहाल ईडी की टीम घर के अंदर दस्तावेजों और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जांच कर रही है। जांच के दौरान घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है और किसी भी व्यक्ति को भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। अधिकारियों की ओर से अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई और ईडी की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News