खेलते खेलते बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, रेस्क्यू में जुटी टीमें

Friday, Apr 12, 2024-07:06 PM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): मध्य प्रदेश के रीवा में 6 साल का मासूम बोरवेल के गहरे गढ्ढे में गिर गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को जनेह थाना क्षेत्र में एक मासूम दोस्तों के साथ खेल रहा था इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है। मासूम को सुरक्षित निकालने के हर संभव कोशिश की जा रही है। घटना की सूचना पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में 6 वर्षीय मयंक आदिवासी खेलते खेलते खुले बोरवेल में गिर गया। बताया जा रहा कि खुले बोर में 60 फिट फंसा हुआ है।

PunjabKesari

घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News