MP में कोरोना के सुपर स्प्रेडर बने कुंभ से लौटे श्रद्धालु! 83 में से 60 निकले कोरोना पॉजिटिव

4/30/2021 3:16:57 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। गुरुवार को एक ही दिन में 12762 नए मामले सामने आए और 95 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। इसी बीच हरिद्वार से कुंभ श्नान से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि इनमें से 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। राज्य के विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक साथ इतने लोग पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है।

PunjabKesari

दरअसल, विदिशा जिला प्रशासन ने बताया कि 83 तीर्थयात्री तीन अलग-अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। जो 25 अप्रैल को ग्यारसपुर लौट आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरिद्वार 83 श्रद्धालु गए थे, जिसमें से केवल 61 की ही जानकारी मिल पाई है, 22 का अब तक पता नहीं चला है। इनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जिन 61 का पता चला, उसमें से 60 कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों 60 में से 5 की हालत गंभीर है, उनका इलाज कोविड सेंटर में चल रहा है। बाकि अन्य 55 संक्रमितों को होम क्वारनटीन किया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12762 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 5,50,927 तक पहुंच गई। वहीं
राज्य में पिछले 24 घंटों में 95 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 5,519 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News