पशु चिकित्सालय में ईलाज के लिए लाए कुत्ते ने अचानक किया हमला, 2 से 3 लोग काट डाले, डॉक्टर और स्टाफ जान बचाने छत पर चढ़ा
Tuesday, Nov 18, 2025-03:02 PM (IST)
डिंडोरी (दीपू ठाकुर): डिंडोरी जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाज के लिए आए एक पालतू कुत्ते ने अचानक वहाँ मौजूद दूसरे डॉग और उसके मालिक पर हमला कर दिया। हमला होते ही मौके पर हड़कप मच गया और अफरी तफरी मच गई।
कुत्ते की दहशत से डॉक्टर और स्टाफ जान बचाने कार्यालय छत पर चढ़े
स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए, इसके लिए तुरंत अस्पताल परिसर का मेन गेट बंद कर दिया गया। हमलावर कुत्ता अभी भी परिसर के अंदर मौजूद है। कुत्ते की दहशत के चलते डॉक्टर और दूसरा स्टाफ अपनी जान बचाने के लिए कार्यालय की छत पर चढ़ गए।
कुत्ते को गेट बंद करके अंदर ही किया गया कैद

कुत्ते के मालिका का कहना है कि उसने 2 से तीन लोगों को काट लिया है। जबकि पशु चिकित्सालय स्टाफ ने कहा है कि कुत्ते को रैबिज हो गया और वो हमला कर रहा है। गेट को इसलिए बंद कर दिया गया है ताकि वो बाहर निकलकर किसी और को न काटे। उसको अंदर ही पकड़ लिया जाएगा
मौके पर रेस्क्यू टीम कुत्ते को पकड़ने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि संबंधित कुत्ता पालतू है, लेकिन अचानक वह अनियंत्रित और आक्रामक हो गया, जिसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

