खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली हाथियों ने किया हमला, मौत

Sunday, Oct 04, 2020-11:56 AM (IST)

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरीया जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। किसान खेत की रखवाली कर रहा था इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उसे कुचल दिया जिस वजह से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा कि किसान मानपुर जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगमा के ग्राम सेहरा में अन्नू बाल्मीक नामक किसान खेत मे बने मचान पर सो रहा था रात में किसान को हांथीयों के झुंड ने घेर लिया था और उसे कुचल कर मर दिया है। घटना की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई जिसके बाद वन विभाग का अमला व पुलिस मौके पर पहुंची गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News