घर के बाहर से 3 साल के मासूम को उठा ले गया आदमखोर तेंदुआ, 2 दिन बाद जंगल में मिले अवशेष
Tuesday, Aug 06, 2024-02:14 PM (IST)
धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी के गांव कोड़मूड से घर के बाहर से गायब हुए 3 साल के बच्चे के शरीर के अवशेष मिल गए हैं। वन विभाग के मुताबिक बच्चे को घर के बाहर से तेंदुआ उठाकर ले गया था। तलाश के बाद आज तीसरे दिन मासूम क्रिस का क्षत विक्षत सिर का भाग जंगल के बीचों बीच खैरीदमा पहाड़ी में मिला है। लगातार तीन दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद बिरगुडी वन परिक्षेत्र व सिहावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 3 साल के मासूम क्रिस को तेंदुआ ने शिकार कर पूरी तरह खा लिया है। जंगल में वन विभाग की टीम व पुलिस की टीम मौजूद रही। वहीं मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
बता दें कि 3 साल का बच्चा जिसका नाम क्रिस कुमार मरकाम है 4/07/2024 को शाम 7:00 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर हाथ धोने निकला था। 10-15 मिनट इंतजार करने के बाद घर वालों ने बाहर जाकर देखा तो बच्चा गायब था। परिजनों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और सभी ने मिलकर आसपास के जंगलों में बच्चे को ढूंढने लगे लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद दिनांक 5.8.2024 को परिजनों ने सिहावा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम पहुंची। वहीं जांच टीम ने यह देखा कि घर के बाहर तेंदुए के पैर का निशान बना हुआ है। तो यहां आशंका जताई जा रही थी कि 3 साल के मासूम बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया है।
वहीं आसपास लगातार वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ 24 घंटे से पूरे जंगल में बच्चे की तलाश करती रही लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। इसी बीच आज तीसरे दिन मासूम के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया है।