मस्जिद में नमाज के लिए बैठते ही औंधे मुंह गिरा शख्स और उखड़ गई सांसें...खामोश मौत का खौफनाक सीसीटीवी वायरल

Saturday, Dec 20, 2025-08:12 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे युवक ने वजू बनाया लेकिन नमाज नहीं पढ़ सका और अटैक आकर गिर पड़ा जिसमें शख्स की मौत हो। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। करीब 20 सालों से हरिगंज स्थित शहर की जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56 वर्ष) की मस्जिद में वुजू करते समय मौत हो गई।

वीडियो...

घटना गुरुवार की है। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि वे इशा की नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे थे। वे अच्छी तरह चलते हुए वजू खाने तक पहुंचे और वहीं बैठकर आजान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वे गश खाकर गिर पड़े।

मस्जिद कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट अशफाक खान ने बताया कि मस्जिद में मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले उनकी सांसें उखड़ गई। यहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को उन्हें बड़ा कब्रस्तान में सुपुर्द—ए—खाक किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News