इयरफोन लगाकर रेल पटरी क्रॉस, कर रहा था, लापरवाही के कारण ट्रेन से कटा, 50 मीटर तक घसिटता गया
Thursday, Oct 16, 2025-01:02 PM (IST)
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जहां मोबाइल पर गाना सुनते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार सुबह लगभग 7:45 बजे ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 वर्ष), निवासी जोगी नगर, विद्युत नगर के पास, दुर्ग के रूप में हुई है। वह रोज की तरह मजदूरी करने के लिए टिफिन लेकर घर से निकला था। रेलवे ट्रैक पार करते समय वह कानों में इयरफोन लगाए मोबाइल पर गाना सुन रहा था, जिसके कारण उसे आती हुई ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन की रफ्तार से टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसका शव कई हिस्सों में बंट गया। मौके से उसका टिफिन, मोबाइल चार्जर और केबल ट्रैक के पास बिखरे हुए मिले।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को खबर दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विष्णु यादव हमेशा काम पर जाते समय मोबाइल से गाने सुना करता था। परिवार में माता-पिता और दो बड़े भाई हैं, और विष्णु सबसे छोटा था। यह हादसा पूरे परिवार पर पहाड़ जैसी त्रासदी बनकर टूटा है। पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई पूरी कर जांच शुरू कर दी है।

