5 लाख के बदले सूदखोर ने हड़पे 70 लाख, घर पर लगवाया ताला, अब कर्जदार से बोला- पत्नी को भेज दो
Wednesday, Oct 08, 2025-06:06 PM (IST)

सागर (डेस्क): मध्य प्रदेश में सूदखोरी का एक ऐसा गंभीर मामला सामने आया है जो होश उडाने वाला है। पहले तो सूदखोर ने 5 लाख के 70 लाख वसूल कर लिए,फिर घर पर ताला जड़वा दिया और अब नजर कर्जदार की पत्नी पर है।
जी हां ये संगीन मामला जिला सागर से सामने आया है। सारा कुछ हड़पने के बाद अब कर्जदार से उसकी 'पत्नी' की मांग हो रही है। पीड़ित परिवार ने कॉलोनी के जेके जैन पर ये गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पैसा, जेबर हड़पने के बाद पत्नी पर नजर
कर्जदार की पत्नी अंजलि ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि उनके पति आशीष ने व्यापार के लिए जेके जैन से 3 प्रतिशत मासिक ब्याज पर 5 लाख रुपये उधार लिए थे। लेकिन जैन तो हद कर दी है। अब तक 15 लाख रुपये मोबाइल ट्रांजेक्शन के माध्यम से, 40 लाख रुपए नकद और करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने दे चुके हैं। लेकिन कर्ज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांगी खौफ से निजात
आरोप है कि जैन 25 प्रतिशत का भारी- ब्याज वसूल रहा है। जब पति पैसे नहीं दे पाता था, तो सूदखोर उसे घर बुलाकर मारपीट करता था और बच्चों को उठाने की धमकी देता था। अब स्थिति यहां तक आ गई कि उसने घर में ताला लगवाकर पत्नी से संबंध बनाने का दवाब डाल दिया है
इसके शौफ से पूरा परिवार सदमे में है। लिहाजा परिवार की मांग है कि जैन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए और उन्हें उसकी दहशत से मुक्ति दिलाई जाए। मकरोनिया रजाखेड़ी के इस परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सूदखोर जैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांगी है।