अस्पताल में 5 घंटे तड़पता रहा मरीज, फर्श पर 200 मीटर रेंगते हुए डॉक्टरों के पास पहुंचा,फिर भी नहीं कांपा किसी का कलेजा, वीडियो वायरल

Tuesday, Nov 25, 2025-05:48 PM (IST)

सीधी(सूरज शुक्ला): सीधी जिला अस्पताल में मंगलवार को सामने आई घटना ने एक बार फिर यहां की चिकित्सा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राम कमर्जी निवासी अवधेश तिवारी को अचानक रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द उठा, जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद भी लगातार 5 घंटे तक न डॉक्टर पहुंचे और न ही कोई उपचार शुरू किया गया।

PunjabKesari

 

अस्पताल के फर्श पर करीब 200 मीटर तक रेंगते हुए डॉक्टरों तक पहुंचा मरीज

दर्द असहनीय हो गया और अवधेश तिवारी अस्पताल के फर्श पर करीब 200 मीटर तक रेंगते हुए डॉक्टरों तक पहुंचा।  लेकिन वहां भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली। नर्सों ने भी उन्हें सिर्फ देखने का आश्वासन देकर छोड़ दिया और कोई उपचार शुरू नहीं किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मचा हड़कंप

12 बजे किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज दर्द से तड़प रहा है, लेकिन आस-पास मौजूद स्टाफ और डॉक्टर उससे दूरी बनाए हुए हैं।

अवधेश तिवारी ने बताया “मैं बार-बार कहता रहा कि दर्द बहुत तेज है, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। डॉक्टर तो दूर, नर्स ने भी दवा तक नहीं दी।” इस गंभीर लापरवाही पर जब सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे से बात की गई तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा “हम मामले की जांच करवा रहे हैं।” दूसरी ओर, जिले की सीएमएचओ डॉ. बबीता खरे से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। घटना के चार घंटे बाद तक न कोई डॉक्टर देखने आया और न मरीज को किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News