चलती एक्टिवा पर शख्स को आया हार्ट अटैक, बेटी ने लोगों से रो-रोकर मांगी मदद, फिर...
Tuesday, Aug 20, 2024-02:14 PM (IST)
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी बेटी के साथ एक्टिवा पर जा रहे शख्स को हार्ट अटैक आ गया। 14 साल की बेटी ने रोते हुए लोगों से मदद मांगी। तभी रास्ते से गुजर रहे एक हेड कॉन्स्टेबल ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, घटना इंदौर-महू रोड पर सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे की है। पीथमपुर के रहने वाले जगदीश अपनी बेटी के साथ जा रहे थे। तभी उन्हें घबराहट होने लगी। उन्होंने एक्टिवा साइड में रोक ली और गाड़ी पर ही बैठ गए। पिता की घबराहट तेज हो गई और वे पसीने से भीग गए। ऐसे में बेटी ने रोते हुए लोगों से मदद मांगी। पिता-बेटी को देखकर कई लोग वहां जमा हो गए।
कॉन्स्टेबल ने बचाई जान
किशनगंज थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी वहां बाइक से गुजर रहे थे। उन्होंने भीड़ देखकर बाइक रोक ली और जानकारी ली कि आखिर क्या हुआ है। बच्ची ने पिता की ओर इशारा करते हुए कारण बताया। इतने में जगदीश जमीन पर गिर गए थे। राघवेंद्र ने तुरंत सारा मामला समझ गए उन्होंने बिना देरी किए उन्हें सीपीआर दी। कुछ ही सेकेंड में जगदीश की सांसें ठीक से चलने लगी। वे बेहोशी की हालत से बाहर आए और उन्होंने पुलिसवाले को धन्यवाद दिया।