सुमित्रा महाजन के बेटे से मिलने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, गैरेज में हुई थी तोड़फोड़

Tuesday, Dec 17, 2024-07:40 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों पूर्व लोकसभा स्पीकर ने सुमित्रा महाजन के बेटे के सर्विस सेंटर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नेता के भतीजे और उसके साथियों द्वारा सर्विस के पैसे के लेन देन को लेकर जमकर विवाद किया था। घटना में सुमित्रा महाजन के पोते के साथ भी मारपीट की गई थी। इसके साथ ही गार्ड पर वाहन चलाकर जान लेने की कोशिश भी की गई थी और गार्ड के साथ मारपीट कर पूरे सर्विस सेंटर में तोड़फोड़ मचाई थी। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी और इस पूरे मामले में जैसे ही हल्ला मचा तो पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने SIT का गठन किया था। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर उसी जगह ले जाकर जुलूस भी निकाला था और माफ़ी भी मंगवाई थी।

PunjabKesari

घटनाक्रम को लेकर इंदौर शहर के विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमिश्नर से फ़ोन पर बात भी की थी और आज मंगलवार को इस पूरे मामले को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जहां बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी वहां पर पहुंचे और सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन से मुलाक़ात की। उन्होंने जो पूरा घटनाक्रम हुआ था उसकी जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को विस्तृत तरीके दी।

PunjabKesari

बता दें कि अभी भी इस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है क्योंकि थाना प्रभारी ने इस मामले में पहले लेट लतीफ़ की थी उसके बाद हल्ला मचा तो आरोप बढ़ाएं गए और कुछ दिन बाद आरोपियों की कोर्ट से ज़मानत भी हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News