सुमित्रा महाजन के बेटे से मिलने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, गैरेज में हुई थी तोड़फोड़
Tuesday, Dec 17, 2024-07:40 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों पूर्व लोकसभा स्पीकर ने सुमित्रा महाजन के बेटे के सर्विस सेंटर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नेता के भतीजे और उसके साथियों द्वारा सर्विस के पैसे के लेन देन को लेकर जमकर विवाद किया था। घटना में सुमित्रा महाजन के पोते के साथ भी मारपीट की गई थी। इसके साथ ही गार्ड पर वाहन चलाकर जान लेने की कोशिश भी की गई थी और गार्ड के साथ मारपीट कर पूरे सर्विस सेंटर में तोड़फोड़ मचाई थी। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी और इस पूरे मामले में जैसे ही हल्ला मचा तो पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने SIT का गठन किया था। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर उसी जगह ले जाकर जुलूस भी निकाला था और माफ़ी भी मंगवाई थी।
घटनाक्रम को लेकर इंदौर शहर के विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमिश्नर से फ़ोन पर बात भी की थी और आज मंगलवार को इस पूरे मामले को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जहां बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी वहां पर पहुंचे और सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन से मुलाक़ात की। उन्होंने जो पूरा घटनाक्रम हुआ था उसकी जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को विस्तृत तरीके दी।
बता दें कि अभी भी इस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है क्योंकि थाना प्रभारी ने इस मामले में पहले लेट लतीफ़ की थी उसके बाद हल्ला मचा तो आरोप बढ़ाएं गए और कुछ दिन बाद आरोपियों की कोर्ट से ज़मानत भी हो गई।