इंदौर सेंट्रल जेल से 10 बंदी रिहा: अच्छे आचरण और हुनर से मिली आज़ादी

Friday, Aug 15, 2025-12:33 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इंदौर के केंद्रीय जेल परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान 10 बंदियों को रिहा किया गया। ये वे बंदी थे जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली थी और जेल में अपने अच्छे आचरण के चलते उन्हें विशेष छूट प्रदान की गई।

जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि ये सभी बंदी न केवल अपने आचरण से सुधार की मिसाल बने, बल्कि जेल में रहते हुए उन्होंने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में भी सक्रिय भागीदारी की। इनमें से कई बंदियों ने सिलाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसे विभिन्न व्यावसायिक कोर्स पूरे किए हैं, जिससे वे समाज में दोबारा एक सकारात्मक भूमिका निभा सकें।

PunjabKesariस्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के बाद इन बंदियों को औपचारिक रूप से रिहा किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जेल प्रशासन ने यह भी बताया कि इन बंदियों की रिहाई न केवल उनके अच्छे व्यवहार के कारण संभव हो सकी, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि सुधारात्मक उपायों के जरिए एक नया जीवन शुरू किया जा सकता है।

वहीं, रिहा किए गए बंदियों ने भी प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि वे अब समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में जीवन जीना चाहते हैं और जेल में सीखे हुनर से अपना जीवन पुनः स्थापित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News