विचित्र घटना, चारा मशीन में घास के साथ 3 हिस्सों में कटा सांप, मरते-मरते भी युवती को डस गया,दर्दनाक मौत,
Sunday, Oct 26, 2025-03:57 PM (IST)
(मुरैना): मुरैना से एक ऐसी बेहद अजीब घटना सामने आई है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। तीन हिस्सों में कटे सांप ने मरते-मरते भी एक युवती को डस लिया और लड़की की मौत हो गई। इस हैरतअंगेज घटना से हर कोई हैरान है।
दिल दहला देने वाली ये घटना नाऊडांडा गांव से सामने आई है। 18 वर्षीय युवती भारती कुशवाह की तीन हिस्सों में कटे सांप ने दो बार डस लिया जिससे भारती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है जब युवती पशुओं के लिए चारा ला रही थी।
चारा की मशीन से 3 हिस्सो में कटे सांप ने युवती को डसा

जानकारी के मुताबिक लड़की घर पर घास काटने वाली इलेक्ट्रिक मशीन से चारा काट रही थी। इसी दौरान चारे में फंसा एक सांप तीन टुकड़ों में कट गया, युवती ने चारे में हाथ डाला लेकिन सांप के कटे हुए भाग ने भी लड़की को दो बार डंस लिया। भारती बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इस घटना से परिजन अवाक रह गए, तत्काल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवकी की मौत के बाद गांव में मातम छा गया।
गांववाले इस घटना से बेहद हैरान है, क्योंकि आज से पहले उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा। गांववालों का कहना है कि तीन टुकड़ों में कटने के बाद भी सांप ने लड़की को काट लिया ये बड़ा विचित्र है। लिहाजा इस बेहद अजीब घटना के बाद हर कोई हैरान है और युवती की इस तरह से हुई मौत पर बेहद दुखी हैं।

