MP का सॉफ्टवेयर इंजीनियर गंगा नदी में गिरा, 4 दिन से लापता, परिजनों ने लगाए CM से गुहार, दोस्तों के साथ गया था ऋषिकेश

Sunday, Oct 19, 2025-08:18 PM (IST)

निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे): मध्यप्रदेश के पृथ्वीपुर नगर के होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। चार दिन पहले उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरने के बाद से हेमंत लापता हैं। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद रेस्क्यू टीम को युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। हेमंत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार लगातार ऋषिकेश में डटे हुए हैं और अपने बेटे की तलाश की गुहार लगा रहे हैं।

परिजनों और विधायक ने लगाई मदद की गुहार
हेमंत के परिवारजन और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की है कि वे उत्तराखंड सरकार से बातचीत कर नदी में लापता युवक की खोज तेज कराएं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उत्तराखंड प्रशासन से राहत और बचाव कार्य को और तेज करने की मांग की है।

चार दिन बाद भी असफल रेस्क्यू ऑपरेशन
ऋषिकेश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में खोज अभियान चला रही है, लेकिन अब तक हेमंत का कोई सुराग नहीं लग पाया। नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण रेस्क्यू टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने हेमंत की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हुए प्रशासन से सर्च ऑपरेशन में ड्रोन और गोताखोरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News