बीजेपी नेताओं के बाद अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री भी हुए कोरोना संक्रमित

Saturday, Aug 01, 2020-11:34 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज समेत कई मंत्री व पूर्व मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री रहे पीसी शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी।

 

पीसी शर्मा ने शुक्रवार को कोरोना टेस्ट करवाया था और देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजनीतिक कार्यक्रम के चलते पीसी शर्मा दो दिन के लिए ग्वालियर गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व मंत्री ने अपील की है कि जो भी मेरे संपर्क में आए वो अपना टेस्ट करवा लें और खुद को क्वारेंटीन कर लें।

PunjabKesari

खुद शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। कृपया कर मेरे संपर्क में आए हुए लोग, अपनी-अपनी जांच करवा लें। उनके इस ट्वीट के बाद उनके समर्थक और साथी विधायक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News