यूपी-बिहार के बाद अब MP की केन नदी में तैरती मिली लाशें, ग्रामीणों में भय का माहौल

Tuesday, May 11, 2021-11:34 PM (IST)

पन्ना: यूपी और बिहार गंगा नदी में लाशें तैरती देखे जाने के बाद अब मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से बहने वाली केन की सहायक नदी रुंज में लाशों के ढेर देखने को मिल रहे है। बीते दिनों से ग्रामीण यह नजारा देखकर भयभीत हैं। पन्ना जिले के नन्दनपुर गांव के पास रुंझ नदी से ये शव किनारे लग गए है।

PunjabKesari

कुछ पानी के ऊपर और अंदर कितने हैं पता नहीं, बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जब पानी के ऊपर तैर रही लाशों की गिनती की तो इनकी संख्या 6 से अधिक बताई गई।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने बताया नदी में वे अब निस्तार नहीं कर पा रहे है। यह सिलसिला 3 से 4 दिन से जारी है। यह खबर जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो वहां मौके पर पहुंच गया और अजयगढ़ एस.डी.एम. , तहसीलदार एस.डी.ओ.पी. वीरा एवं धर्मपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर और नदी चल लाशों को निकलवाना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक 3 लाशों की पहचान कर ली गई है जो कि नंदनपुर ग्राम पंचायत की ही बताई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News