अजाक्स प्रांतीय अध्यक्ष के विवादित बयान से हलचल,बोले-जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नही देता या संबंध नहीं बनाता,आरक्षण जारी रहे
Monday, Nov 24, 2025-10:32 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान प्रदेश और देश में सनसनी मचा दी है। ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने जो विवादित बयान दिया है उसको लेकर हड़कंप मच गया है।
जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नही देता या संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए-संतोष वर्मा
संतोष वर्मा ने कहा है कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नही देता या संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने संतोष वर्मा को उनके पद से निष्कासित करने की मांग की

इस बयान के साथ ही संतोष वर्मा पर ब्राह्मण संगठन का गुस्सा फूट गया है। ब्राह्मण संगठन के निशाने पर सीधे संतोष वर्मा आ गए है,.अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने इसे बहुत ही शर्मनाक बताया है और पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया है। पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा है कि संतोष वर्मा को उनके पद से निष्कासित कर देना चाहिए। ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा है कि आपराधिक मामला दर्ज नहीं होने पर ब्राह्मण समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
IAS संतोष वर्मा ने दिया स्पष्टीकरण
वहीं दूसरी ओर संतोष वर्मा ने अपने बयान को लेकर कहा है कि उनके बयान को काटकर वायरल किया जा रहा है। पूरा बयान सुनेंगे तो मैंने कुछ गलत नही कहा है। संतोष वर्मा ने कहा है कि कुछ लोग कहते हैं कि कोई दलित परिवार से कोई IAS बन जाए तो फिर उस परिवार को आरक्षण नहीं मिलता चाहिए। लेकिन मैं कहता हूं कि मुझ जैसे कोई दलित के बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान करे या शादी करे तब आरक्षण खत्म होना चाहिए ।

