स्कूल में खेलते खेलते थक कर बैठी 11 साल की मासूम, कार्डियक अरेस्ट से मौत, डॉक्टर भी हैरान
Thursday, Sep 11, 2025-01:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर के माचल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां 11 साल की मासूम बच्ची की खेलते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। माचल निवासी दिलीप पटेल की बेटी नक्षिता क्लास 6 में पढ़ती थी। नक्षिता सोमवार को लंच ब्रेक में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते वह थकान महसूस करने लगी और बैठ गई। अचानक ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
अस्पताल ले जाने के बाद भी नहीं बची
स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्ची को बेटमा के अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने चोइथराम अस्पताल में नक्षिता को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों और स्कूल प्रबंधन की प्रतिक्रिया
बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ थी और खेलते-खेलते अचानक गिर गई। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने घटना पर गहरा दुख जताया। स्कूल मालिक नारायण पटेल ने कहा, ‘हमें गहरी पीड़ा है कि हमने एक होनहार बच्ची को खो दिया।’