Army का जवान TTE बनकर ट्रेन में कर रहा था ठगी, ग्वालियर में गिरफ्तारी
Thursday, Oct 23, 2025-12:26 PM (IST)
ग्वालियर : पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में बुधवार को बड़ा मामला सामने आया, जब सेना का एक जवान फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से पैसे वसूलता हुआ पकड़ा गया। त्योहारों के सीजन में ट्रेन के सामान्य कोचों में भारी भीड़ थी। इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर जवान ने खुद को टिकट चेकिंग अधिकारी बताकर यात्रियों से चालान के नाम पर पैसे वसूलना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी जवान झांसी से ग्वालियर के बीच इस हरकत को अंजाम दे रहा था। यात्रियों को शक तब हुआ जब उसने बिना रसीद के पैसे लेना शुरू किया। एक यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया। मामला सामने आते ही सीनियर डीसीएम अमन वर्मा के निर्देश पर रेलवे प्रशासन हरकत में आया और ग्वालियर स्टेशन पर आरपीएफ और टिकट चेकिंग टीम ने फर्जी टीटीई को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान कमल कुमार पांडे, निवासी कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में झांसी में सेना में पदस्थ है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पहले भी दो बार यात्रियों से ठगी कर चुका है। उसके पास से 1620 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि जो खुद बिना टिकट यात्रा कर रहा था, वही यात्रियों से चालान के नाम पर पैसे वसूल रहा था।

