बिहार और मध्य प्रदेश में चल रहा कंपीटिशन...MP में बारिश में टूटे दो पुल, कांग्रेस नेता ने सरकार पर कसा तंज
Wednesday, Jul 31, 2024-04:10 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद सीधी (कुसमी) और बालाघाट (लालबर्रा) में करोड़ों की लागत से बने पुल बारिश में टूट गए। ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता अरुण यादव में पुल टूटने को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने मध्य प्रदेश की तुलना बिहार से करते हुए कहा कि दोनों राज्यों में पुल टूटने की प्रतियोगिता चल रही है। पहली ही बारिश ने 50 प्रतिशत कमीशन की पोल खोल कर रख दी है।
बिहार एवं मध्यप्रदेश में पुल टूटने की प्रतियोगिता चल रही है, कभी बिहार में पुल टूटते है और कभी मप्र में टूटते है ।
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) July 31, 2024
मप्र में 50 फीसदी कमीशन के खेल की पोल पहली ही बारिश में खुल रही है ।
बैरसिया में एक हफ्ते में सड़क हाथ से उखड़ने लगी थी, तो बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र में… pic.twitter.com/EbcpvcCNud
पूर्व मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा- बिहार एवं मध्यप्रदेश में पुल टूटने की प्रतियोगिता चल रही है, कभी बिहार में पुल टूटते है और कभी मप्र में टूटते है। मप्र में 50 फीसदी कमीशन के खेल की पोल पहली ही बारिश ने खोल कर रख दी है। बैरसिया में एक हफ्ते में सड़क हाथ से उखड़ने लगी थी, तो बालाघाट के लालबर्रा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल बह गया और वहीं सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल (अप्रोच रोड़) 4 महीने में बह गया है।
बता दें कि इससे पहले अरुण यादव ने भोपाल के बैरसिया इलाके में करोड़ों की लागत से बनी सड़क को लेकर भी सरकार को घेरा था। यहां लाखों की लागत से बनी सड़क महज एक ही हफ्ते में हाथ से उखड़ने लगी थी।