धीरेंद्र शास्त्री बोले- क्रिकेटर देश में कमाकर विदेश में खर्चते हैं, मैं कथा कर अस्पताल बना रहा, फिर भी मैं ‘धोखेबाज’ और वो हीरो

Saturday, Oct 18, 2025-05:50 PM (IST)

भोपाल: हिन्दू धर्म और सामाजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विदेश में करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले भारतीय क्रिकेटरों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “एक क्रिकेटर भारत में करोड़ों कमाकर लंदन में घर बनाता है, मैं कथा से कमाकर गरीबों के लिए अस्पताल बनाता हूं, फिर भी मुझे ‘धोखेबाज’ और उन्हें ‘हीरो’ कहा जाता है।”

पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल का निर्माण चल रहा है। इस अस्पताल की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2025 में रखी थी। यह मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट 200 करोड़ रुपये से अधिक का है और पूरी तरह कथा दान से फंडेड है। निर्माण मई 2025 से शुरू हो चुका है।

शास्त्री ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर समेत अन्य खिलाड़ियों के विदेशी निवेश की ओर ध्यान दिलाया। विराट कोहली ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा लंदन और यूरोप में लग्जरी अपार्टमेंट और व्यावसायिक संपत्तियों में निवेश किया है। महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है, के पास यूके और दुबई में शानदार प्रॉपर्टी है। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी विदेशी निवेश किया, हालांकि उनकी संपत्ति खेल और ब्रांड वैल्यू के कारण ज्यादा चर्चित रही।

इसके अलावा राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और युवराज सिंह जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी विदेश में रियल एस्टेट में निवेश किया है। इसमें कुछ निवेश व्यावसायिक संपत्ति में और कुछ निजी घरों और लग्जरी अपार्टमेंट में हैं। शास्त्री ने कहा कि कई भारतीय क्रिकेटर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा विदेशी संपत्ति में निवेश कर रहे हैं। यह केवल निवेश नहीं है, बल्कि ग्लोबल लग्जरी लाइफस्टाइल और प्रतिष्ठा का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने इसे सामाजिक और राष्ट्रीय योगदान के संदर्भ में भी चुनौतीपूर्ण बताया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News