पाकिस्तान बॉर्डर पर कन्याओं को आशीर्वाद देने पहुंचे बागेश्वर महाराज, हिंदू-सिख दोनों समुदाय हुए शामिल
Thursday, Nov 20, 2025-05:37 PM (IST)
छतरपुर/फिरोजपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास बसे पंजाब के फिरोजपुर पहुंचे। जहां वे 216 गरीब एवं असहाय कन्याओं के विवाह समारोह में शामिल हुए और आशीर्वाद दिया।

बाबा बागेश्वर ने कहा कि फिरोजपुर पंजाब में है और वहां से पाकिस्तान का बॉर्डर महज 12 किमी दूर था। खास बात यह कि हमारे माइक का मुंह भी उसी तरफ था। उन्होंने आगे कहा कि फिरोजपुर में हाल ही में पंजाब के कई जिलों में हुई अतिवृष्टि से भारी जन-धन की हानि हुई थी, जिसमें कई परिवार बेघर हो गए और कई लोगों ने अपने परिजन खो दिए।

इन्हीं प्रभावित परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन आमला परिवार द्वारा किया गया। समारोह में गुरुग्रंथ साहिब के सम्मुख हिंदू और सिख दोनों समुदायों ने मिलकर इन कन्याओं के गृहस्थ जीवन की स्वीकृति दी। सिख समुदाय ने बागेश्वर महाराज का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाबा ने कहा कि हमारे परमप्रिय सेवक भंडारी है जिनके बुलावे पर हम गए और बेटियां असहाय थी तो हमने सुखद वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद दिया

