बैतूल की दिव्यांग बेटी T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में दिखाएगी जौहर! बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज सुन लगाएगी शॉट, भावुक है संघर्ष कहानी!

Tuesday, Sep 16, 2025-07:56 PM (IST)

बैतूल(रामकिशोर पंवार): बैतूल से एक ऐसी बेटी T-20 वर्ल्ड कप में अपने जौहर और साहस से दुनिया को रु-ब-रू कराने जा रही है जो बेदद खास है। खास इसलिए क्योंकि इस लड़की वो लड़ाई लड़ी है जो हर किसी के बस की बात नहीं है।   हम बात कर रहे हैं  ब्लाइंड दुर्गा येवले की जिसकी संघर्ष की कहानी भावुक करने वाली है। 

बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज सुनकर लगाएंगे शॉट

PunjabKesari

जिले के छोटे से गांव रॉक्सी में रहने वाली आंखों से दिव्यांग बालिका दुर्गा येवले का चयन दिव्यांग “विमेंस टी-ट्वेंटी क्रिकेट वर्ल्ड कप” प्रतियोगिता के लिए हुआ है।  भारत में ही आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अमेरिका, श्रीलंका, बांग्ला देश सहित लगभग सात देशों कि दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। दुर्गा की खास बात ये है कि, दिव्यांग खिलाड़ी बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज सुनकर शॉट्स लगाएंगी और इसी तरह से फील्डिंग भी की जाएगी।

दुर्गा ने किया है बेहद संघर्ष, लेकिन नहीं हारी हिम्मत

PunjabKesari

कामयबी के लिए दुर्गा शहर के स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है। दुर्गा येवले का कहना है कि ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में चयन उसकी सालों की मेहनत का परिणाम है। इसके पहले वे जिला , संभाग और तीन बार नेशनल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं।  वहीं दुर्गा एक बात का जिक्र करते हुए निराश ही होती हैं लेकिन हौंसला रखती है। दुर्गा ने कहा कि  आर्थिक परिस्थितियों ने उसको मंजिल पर पहुंचने से रोकने की बहुत कोशिश की ।

जमकर पसीना बहा रही है दुर्गा

लेकिन क्रिकेट के प्रति लगाव और जुनून उसका रास्ता नहीं रोक पाया और यही वजह है कि  उसकी मेहनत सफल हो पाई है। दुर्गा के इसी जज्बे को देखते हुए कोच मनोज भी जमकर मेहनत कर रहे हैं। आपको बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेटवर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन 11 नवम्बर से 25 नवम्बर तक किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News