Bhopal Metro को लेकर बड़ी खबर, टिकट प्राइस की लिस्ट आई सामने, कमर्शियल रन से पहले तैयारियां तेज़
Friday, Dec 05, 2025-01:15 PM (IST)
भोपाल: भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इंदौर मेट्रो की तरह ही भोपाल में भी किराया संरचना लागू करने पर सहमति बन गई है। गुरुवार को हुई उच्च-स्तरीय बैठक में किराए, टिकटिंग सिस्टम और ट्रेन रैक संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गई।
मेट्रो किराया... ऐसे समझें
- न्यूनतम किराया- 20 रुपए
- अधिकतम किराया- 80 रुपए (पूरे 30 किमी कॉरिडोर के लिए)
- 6.22 किमी प्रायोरिटी कॉरिडोर: अधिकतम किराया 30
- पहले दो स्टेशनों तक 10 रुपए
- अगले पांच स्टेशनों के बाद हर बार किराया 15 रुपए बढ़ेगा
- शुरुआती दिनों में 75% और 50% तक की भारी छूट
- दो स्टेशनों तक सफर सिर्फ 10 रुपए
- पूरा कॉरिडोर मात्र 15 रुपए में
रैक संचालन की स्थिति
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पास भोपाल में 7 रैक उपलब्ध हैं। शुरुआत में 3 रैक चलाने का निर्णय लिया गया है।
हर रैक में 3 कोच
- एक रैक में क्षमता: 270 यात्री
- यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रैक और फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी
- इंदौर की तरह कम यात्रियों की स्थिति में समय-सारणी कम की जा सकती है
ऑनलाइन टिकट सुविधा अभी पूरी तरह संचालित नहीं हो सकी है, इसलिए यात्रियों को टिकट काउंटर से ही टिकट लेना होगा।

