शिवाय गुप्ता किडनैप केस में बड़ा खुलासा, रिश्तेदार ही निकले किडनैपर्स

Tuesday, Feb 18, 2025-11:22 AM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के बहुचर्चित शिवाय गुप्ता किडनैप केस में अब नया और चौकानें वाला खुलासा हुआ है। शिवाय के किडनैप की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसके मामा और मौसी के परिवार से जुड़े हुए लोगों ने रची थी। आरोपी परिवार की आर्थिक स्थिति से भली भांति वाकिफ थे। इसलिए ये सब सोची समझी साजिश थी और उन्होंने सोच समझकर कर ही शिवाय को किडनैप कर 50 लाख रुपए की फिरौती की प्लानिंग की थी। लेकिन जब ग्वालियर-चंबल की पुलिस का दवाब और राजनीतिक सुर्खियों में केस आने की वजह से आरोपी शिवाय को मुरैना के ईंट भट्टों पर छोड़कर फरार हो गए थे।

PunjabKesari

पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी थी इस मामले में मुरैना पुलिस ने इस अपहरणकांड से जुड़े राहुल गुर्जर ओर बंटी गुर्जर को एक शॉर्ट ने पकड़ लिया। अब ग्वालियर पुलिस न्यायिक प्रक्रिया के बाद आरोपियों को ग्वालियर ला रही है, जिससे किडनैपिंग की असली वजह समाने आ सकें। पुलिस के मुताबिक इस अपहरणकांड में दो लोगों का हाथ नहीं है, बल्कि पांच से ज्यादा लोग शामिल है।

PunjabKesari

वहीं मुरैना में हुए शॉर्ट एनकाउंटर के वीडियो पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है आरोपियों ने किसी नेता के कहने पर मुरैना में सरेंडर किया है, उसके बाद मुरैना पुलिस ने नाटकीय अंदाज में एनकाउंटर किया है। फिलहाल ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना की ओर एक एसआईटी का गठन किया हुआ है जो इस मामले की पड़ताल में लगे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News