MP के कृषि मंत्री बोले- जिस तरह झूठों को कोई बेटी नहीं देता, उसी तरह कांग्रेस को कोई वोट नहीं देगा

Sunday, Nov 01, 2020-04:37 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वोट की तुलना बेटी से की है। उन्होंने कहा कि वोट भी बेटी तुल्य होती है और कोई भी अपनी बेटी को किसी धोखेबाज के हाथ नहीं सौंपना चाहेगा। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ को आड़े हाथ लिया। वहीं भाजपा की जीत को निश्चित बताया और कहा कि वोट बेटी के समान होता है और जनता तय करेगी कि अपनी बेटी किसके हाथ सौंपनी है।
PunjabKesari
विधानसभा उपचुनाव के आखिरी दिन कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ के दूल्हे, दामाद वाले बयान पर कहा कि हार की आशंका में दोनों पिता-पुत्र अनाप शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोट भी बेटी है और जब बेटी के लिए वर चुनते हैं तो घर परिवार सब देखते हैं। इसलिए झूठे वादे कर प्रदेश के किसानों, युवा बेरोजगारों, महिलाओं, बुजुर्गो को ठगने वालों को जनता अब नहीं चुनेगी।
PunjabKesari
कमल पटेल ने कहा कि नकुलनाथ नासमझ हैं और छिंदवाड़ा के कुंए के मेंढक इसलिये उन्हें संस्कारों का ज्ञान नहीं है। पिता-पुत्र को अपनी पार्टी की स्पष्ट हार दिख रही है इसलिए बौखलाहट में वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। कमल पटेल ने आगे कहा कि कमलनाथ को महिलाएं आइटम दिखती हैं इसलिए जब चुनाव आयोग ने ही उन्हें बाहर कर दिया तो प्रदेश की जनता उन्हें कहां स्वीकार करेगी। भाजपा की जीत तय है, प्रदेश की जनता कांग्रेस को उनके झूठ और धोखे का सबक सिखाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News