MP: सीहोर में चलती बाइक में भीषण धमाका, RDX ब्लास्ट की आशंका, बाइक सवार के उड़े चिथड़े

Sunday, Dec 28, 2025-02:21 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती बाइक में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा इछावर–आष्टा रोड के बीच रामनगर गांव के पास हुआ। धमाका इतना भीषण था कि बाइक सवार के शरीर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बाइक सवार भारी मात्रा में आरडीएक्स (RDX) लेकर जा रहा था। अचानक हुए विस्फोट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही इछावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विस्फोट के कारणों और आरडीएक्स की पुष्टि को लेकर जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News