MP के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता गौरीशंकर हो सकते हैं पार्टी से निष्कासित, ये है वजह

Wednesday, Feb 24, 2021-12:56 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर गौरीशंकर शेजवार को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा सकती है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। पार्टी में उनकी नकारात्मक भूमिका को देखते हुए विधानसभा उप चुनाव के दौरान पार्टी ने नोटिस जारी किया था। यदि डॉक्टर शेजवार के खिलाफ यह फैसला लिया जाता है तो वे भाजपा से दूसरी बार बाहर होगें।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश की भाजपा निकाय चुनाव से पहले एक्टिव मोड में आ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री गौरीशकंर शेजवार को पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। दरअसल, सांची विधानसभा क्षेत्र की नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी पार्टी द्वारा लगातार बैठकें बुलाई जा रही है लेकिन गौरी शंकर बैठकों से लगातार गैर हाजिर हैं। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सुरेन्द्र पटवा, वर्तमान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी शेजवार के रवैये पर जताई कड़ी आपत्ति जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News